नई दिल्ली:
इन दिनों चीन की राजधानी बीजिंग समेत कई शहरों में सरकार द्वारा लगाई कई कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
चीन में बीते कुछ समय से कोरोना के खिलाफ जीरो कोविड पॉलिसी को लागू किया गया है. जबकि विश्व के ज्यादातर देशों ने अब कोरोना को लेकर लगी पाबंदियां हटा ली हैं.
चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं. मामलों में हुई बढ़ोतरी से सरकार खासी चिंतित है.
कोरोना की वजह से कई हाई प्रोफाइल मामलों में इमरजेंसी सेवाओं को धीमा करने का भी आरोप लगाया जा रहा है. जिस वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
बीते गुरुवार को चीन के एक शहर में लगी आग और उसमे 10 लोगों की मौत के बाद लोगों में अब सरकार के खिलाफ गुस्सा और भी ज्यादा है.
देश की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था भी आम जनता के विरोध की एक वजह बनी हुई है. लोग सरकार से कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने पर विचार करने की मांग कर रहे हैं.