पढ़ें, ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों की पूरी लिस्ट...
भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप में सात भारतीय और एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर रोक लगा दी है. इन सभी चैनलों पर देश की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं विदेशी रिश्तों पर असर डालने वाली सामग्री परोसने का आरोप है. आइए पढ़ें, ब्लॉक किए गए चैनलों की पूरी लिस्ट
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों की पूरी लिस्ट
लोकतंत्र टीवी (Loktantra TV) का यूट्यूब चैनल ब्लॉक किया गया है, जिस पर अब तक 23,72,27,331 व्यूज़ आ चुके थे, और उसके 12.90 लाख सब्सक्राइबर हैं.
ब्लॉक किए गए यूएंडवी टीवी (U&V TV) के यूट्यूब चैनल पर अब तक 14,40,03,291 व्यूज़ आ चुके थे, और उसके सब्सक्राइबरों की तादाद 10.20 लाख थी.
ए.एम रज़वी (AM Razvi) नामक यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक किया गया है. इसके सब्सक्राइबर 95,900 थे, और इस पर कुल 1,22,78,194 व्यूज़ आ चुके थे.
गौरवशाली पवन मिथिलांचल (Gouravshali Pawan Mithilanchal) टाइटल वाले यूट्यूब चैनल को भी ब्लॉक किया गया है, जिसके सात लाख सब्सक्राइबर थे, और इस पर कुल 15,99,32,594 व्यूज़ आ चुके थे.
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों में सीटॉप5टीएच (SeeTop5TH) भी शामिल है, जिसके व्यूज़ 24,83,64,997 थे, और सब्सक्राइबरों की संख्या 33.50 लाख थी.
सरकारी अपडेट (Sarkari Update) नामक चैनल को भी यूट्यूब पर ब्लॉक किया गया है. इसके 80,900 सब्सक्राइबर अब तक इस चैनल को 70,41,723 व्यूज़ दे चुके हैं.
ब्लॉक कर दिए गए यूट्यूब चैनलों में सब कुछ देखो (Sab Kuch Dekho) भी शामिल है. इस चैनल पर अब तक 32,86,03,227 व्यूज़ आ चुके हैं, और इसके कुल 19.40 लाख सब्सक्राइबर थे.
पाकिस्तान से संचालित यूट्यूब चैनल न्यूज़ की दुनिया (News ki Dunya) को भी ब्लॉक किया गया है, जिसके सब्सक्राइबरों की तादाद 97,000 थी, और इस पर अब तक कुल 61,69,439 व्यूज़ आ चुके थे.
इसके अलावा, लोकतंत्र टीवी (Loktantra TV) के फेसबुक (Facebook) पेज को भी ब्लॉक किया गया है, जिसके 3,62,495 फॉलोअर थे.
इस तरह, कुल मिलाकर इन सभी यूट्यूब चैनलों के पर 114 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ आ चुके थे, और इनके कुल 85,73,000 सब्सक्राइबर थे.