कुतुबमीनार से ऊंचा पुल से लेकर..भारत में इंजीनियरिंग के 10 करिश्मे

Story created by Renu Chouhan

15/09/2025

1. चेनाब ब्रिज - एफिल टॉवर से भी ऊंचा जम्मू-कश्मीर में स्थित यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज. 

Image Credit:  X/OmarAbdullah

2. अटल टनल - हिमाचल प्रदेश में मौजूद है यह 10,000 फीट से ऊपर दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल.

Image Credit:  X/GoHimachal_

Image Credit:  X/Brands_India

3. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी - यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो सरदार वल्लभभाई की है. ये गुजरात में 182 मीटर ऊंची खड़ी है.

4. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे - 1,380 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे, जो जल्द ही भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन जाएगा.

Image Credit:  X/Indianinfoguide

5. बोगीबील ब्रिज - 4.94 किलोमीटर लंबा, असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह भारत का सबसे लंबा रेल-कम-रोड पुल है.

Image Credit:  X/unraveaero

6. भूपेन हजारिका सेतु - भारत का सबसे लंबा नदी पुल, जो कि असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ता है.

Image Credit:  X/kishanreddybjp

7. सरदार सरोवर बांध - यह दुनिया के सबसे बड़े बांधों में से एक है, जो सिंचाई, पीने के पानी और जलविद्युत उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

Image Credit:  X/vijayrupanibjp

8. अटल सेतु - 21.8 किलोमीटर लंबा समुद्री पुल, जो कि भारत का सबसे लंबा सी लिंक है.

Image Credit:  X/ndtv

9. मेट्रो रेल नेटवर्क - 14 सालों में भारत के कई शहरों जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में मेट्रो का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है.

Image Credit:  Unsplash

10. ज़ोजिला टनल - दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण टनल में से एक जो कि श्रीनगर को लद्दाख से जोड़ेगा. 

Image Credit:  X/IndiaInfra02

हर साल 15 सितंबर को नेशनल इंजीनियर डे मनाया जाता है, इस दिन भारत के महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या का जन्म हुआ था.

Image Credit:  X/narendramodi

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

विंडो या स्प्लिट, किस AC से आता है ज्यादा बिल?

अंडे के बराबर इस सस्ते फल में होता है प्रोटीन

Click Here