दिल्ली-NCR में फैला H3N2 फ्लू क्या है?

Story created by Renu Chouhan

28/09/2025

H3N2 फ्लू एक तरह का इन्फ्लुएंजा A वायरस है, जो इंसानों में सीज़नल फ्लू का कारण होता है.

Image Credit:  Unsplash

इसीलिए इसे सीजनल फ्लू या फिर इंफ्लुएंजा भी कहते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इस वायरस में सर्दी-खांसी, बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द और सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है. 

ये बदलते मौसम में ज़्यादा फैलता है और बहुत तेज़ी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है.

Image Credit:  Unsplash

ये फ्लू सबसे ज्यादा खांसने, छींकने या संक्रमित व्यक्ति के पास बात करने से हवा में मौजूद ड्रॉपलेट्स के जरिए फैलता है.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा ये वायरस संक्रमित चीज़े जैसे मोबाइल, कुंडी या गाड़ी को छूने और फिर हाथ मुंह या नाक पर लगाने से भी संक्रमण हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

इससे बचने के लिए मास्क लगाएं और हाथों को सैनिटाइज करें.

Image Credit:  Unsplash

बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें, हेल्दी खाएं और पूरी नींद लें.

Image Credit:  Unsplash

नोट - अगर आपका बुखार न उतरे और सांस लेने में तकलीफ हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?

Click Here