इस मुगल राजकुमारी ने बनवाया था चांदनी चौक

Story created by Renu Chouhan

11/11/2025

1. दिल्ली का सबसे पुराना और प्रसिद्ध बाज़ार है चांदनी चौक, जिसकी स्थापना मुगल रानी जहांआरा बेगम ने की थी.

Image Credit:  MetaAI

2. जहांआरा बेगम, मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी और औरंगज़ेब की बड़ी बहन थीं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

3. उन्होंने 17वीं शताब्दी (लगभग 1650 के आसपास) में चांदनी चौक को डिज़ाइन करवाया था.

4. इस बाज़ार का नाम “चांदनी चौक” इसलिए पड़ा क्योंकि इसके बीच में एक तालाब था, जिसमें चांद की रोशनी दिखती थी.

Image Credit:  MetaAI

5. जहांआरा बेगम ने इस इलाके को शाहजहानाबाद की मुख्य मार्केट के रूप में विकसित किया था.

Image Credit:  MetaAI

6. चांदनी चौक को उस समय की सबसे खूबसूरत और व्यस्त जगहों में से एक माना जाता था.

Image Credit:  MetaAI

7. यहां पर शाही जुलूस, त्यौहार और व्यापारिक गतिविधियां होती थीं.

Image Credit:  MetaAI

8. आज भी यह जगह पुरानी दिल्ली का दिल मानी जाती है, जहां इतिहास और परंपरा ज़िंदा हैं.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

संतरा फेस मिस्ट से स्किन रहेगी फ्रेश और खिली,10 मिनट में बनाएं ऐसे

Click Here