विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2017

MP के बाद राजस्‍थान में 'पद्मावती' पर संकट, वसुंधरा ने कहा- बिना जरूरी बदलावों के नहीं होगी रिलीज

एक प्रेस रिलीज जारी कर वसुंधरा राजे ने कहा कि मैंने पहले ही इतिहासकारों और राजपूत समाज के लोगों को फिल्म दिखाए जाने का सुझाव दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

MP के बाद राजस्‍थान में 'पद्मावती' पर संकट, वसुंधरा ने कहा- बिना जरूरी बदलावों के नहीं होगी रिलीज
वसुंधरा राजे ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की पहली जिम्मेदारी है (फाइल फोटो)
जयपुर: संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर फसाद जारी है. विरोध और सियासत जमकर हो रहा है. राजपूत करणी सेना के बढ़ते विरोध के बीच सरकारें हाथ खड़ी करती दिख रही हैं. पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में फिल्म के रिलीज होने पर रोक का एलान किया. अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि बिना जरूरी बदलावों के पद्मावती राजस्थान में रिलीज नहीं हो सकती. 

'पद्मावती' विवाद : वसुंधरा राजे ने स्मृति ईरानी को लिखी चिट्ठी, 'जरूरी बदलाव के बिना रिलीज न हो फिल्म'

एक प्रेस रिलीज जारी कर वसुंधरा राजे ने कहा कि मैंने पहले ही इतिहासकारों और राजपूत समाज के लोगों को फिल्म दिखाए जाने का सुझाव दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की पहली जिम्मेदारी है.

संजय लीला भंसाली पद्मावती के वे दृश्य हटाएं जिन पर राजपूतों को है आपत्ति : शिवसेना

इससे पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ कर चित्तौड़ की महारानी रानी पद्मावती के सम्मान के खिलाफ इस फिल्म में दृश्य रखे गये तो इसे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जायेगी.

VIDEO: राजस्‍थान सरकार की विज्ञप्ति पर विवाद


इसके साथ ही चौहान ने कहा कि देश के वीरों की स्मृति में भोपाल में प्रस्तावित वीर भूमि प्रकल्प में महारानी पद्मावती का भी स्मारक बनाया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिला एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक
MP के बाद राजस्‍थान में 'पद्मावती' पर संकट, वसुंधरा ने कहा- बिना जरूरी बदलावों के नहीं होगी रिलीज
करौली : प्रेम प्रसंग में हुई दलित युवती की हत्‍या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Next Article
करौली : प्रेम प्रसंग में हुई दलित युवती की हत्‍या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार