
- राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दंपती ने अपने दो बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली.
- चारों के शव घर के पानी की टंकी में पाए गए, जिससे घटना का पता चला.
- पुलिस ने शवों को टांके से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मामले की जांच में आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है.
राजस्थान के बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक दंपती ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कथित तौर पर सामूहिक आत्महत्या कर ली. चारों के शव घर के पानी की टंकी (टांके) में मिले. ये दर्दनाक घटना बुधवार सुबह तब सामने आई जब पड़ोसियों ने घर में बच्चों की सामान्य चहल-पहल नहीं देखी. अनहोनी की आशंका होने पर कुछ लोगों ने घर के भीतर झांककर देखा, तो उनके होश उड़ गए. घर के पानी के टांके में चारों शव तैरते हुए नजर आए. तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची शिव थाना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को टांके से बाहर निकाला. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
वजह तलाश रही पुलिस
प्राथमिक जांच में यह मामला सामूहिक आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. आसपास के परिवारों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है ताकि ये पता चल सके कि परिवार किसी तरह के तनाव, आर्थिक परेशानी या अन्य किसी गंभीर समस्या से गुजर रहा था या नहीं.
इस घटना से पूरे गांव में शोक है. स्थानीय लोग इस बात से सदमे में हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा जिसके कारण एक पूरे परिवार ने इतना घातक कदम उठा लिया. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सामूहिक आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजहों का खुलासा हो पाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं