विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

राजस्थान: अलवर में साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 4 एटीएम सहित 1 लाख 55 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है.

राजस्थान: अलवर में साइबर ठगी के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

अलवर: अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 4 एटीएम सहित 1 लाख 55 हजार रूपये की नगदी भी बरामद की है. कोतवाली थाने के एसएसओ राजेश शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम को मुखबिर के जरिए तीन संदिग्ध लोगों की एटीएम से पैसे निकालने की सूचना मिली थी.

सूचना के बाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी लेने पर तीनों के पास से चार विभिन्न बैंकों के एटीएम सहित 1 लाख 55 हजार रुपये की नकदी मिली.

7i476c88

नकदी और एटीएम के संबंध में जब तीनों से पूछताछ की गई तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने पर उतारू हो गए.

mi2lumi

इसके बाद मोहनलाल प्रजापत, छगन प्रजापत और चुन्नीलाल प्रजापत को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने लाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों आरोपी साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देते और एटीएम के जरिए ठगी की रकम निकालकर फरार हो जाते हैं. पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से ठगी की वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com