प्रतीकात्मक फोटो.
जोधपुर:
जोधपुर सिविल एयरपोर्ट पर एक लड़ाकू विमान का टायर फट जाने के कारण हवाईअड्डा तकरीबन एक घंटा के लिए बाधित रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हालांकि विमान में किसी अन्य नुकसान की रिपोर्ट नहीं की गई है, लेकिन कुछ हद तक रनवे क्षतिग्रस्त हो गया. रक्षा प्रवक्ता कर्नल सम्बित घोष ने बताया, 'दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर रनवे पर लड़ाकू विमान का एक टायर फट गया, जिसके बाद रनवे को वायुसेना कर्मचारियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया.' घटना के बारे में उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी.
यह भी पढ़ें : लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री
हालांकि हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार विमान नियमित संक्षिप्त उड़ान से लौटते वक्त जब रनवे के संपर्क में आया तभी उसका टायर फट गया. सूत्रों ने बताया कि टायर की मरम्मत करने और विमान को फिर से उड़ान भरने योग्य बनाने में वायुसेना कर्मियों को करीब एक घंटे का समय लगा. तब तक के लिये यात्री विमानों का परिचालन रुका रहा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, 130 यात्री थे सवार
निदेशक (हवाईअड्डा) जीके खरे ने बताया कि परिचालन बाधित होने के चलते दो विमान, एक मुंबई और एक दिल्ली से, अपने तय समय पर नहीं पहुंच सके.
यह भी पढ़ें : लैंडिंग के दौरान इंडिगो के विमान का फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री
हालांकि हवाईअड्डा सूत्रों के अनुसार विमान नियमित संक्षिप्त उड़ान से लौटते वक्त जब रनवे के संपर्क में आया तभी उसका टायर फट गया. सूत्रों ने बताया कि टायर की मरम्मत करने और विमान को फिर से उड़ान भरने योग्य बनाने में वायुसेना कर्मियों को करीब एक घंटे का समय लगा. तब तक के लिये यात्री विमानों का परिचालन रुका रहा.
यह भी पढ़ें : दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान का टायर फटा, 130 यात्री थे सवार
निदेशक (हवाईअड्डा) जीके खरे ने बताया कि परिचालन बाधित होने के चलते दो विमान, एक मुंबई और एक दिल्ली से, अपने तय समय पर नहीं पहुंच सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं