'पद्मावती' के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद, धरने पर बैठे हैं सैकड़ों लोग

सर्व समाज विरोध समिति के सदस्य रणजीत सिंह ने बताया, "हमने सुबह 10 बजे से चित्तौड़गढ़ किले के पदन पोल गेट के नाम से पहचाने जाने वाले पहले गेट को बंद कर दिया है.

'पद्मावती' के विरोध में चित्तौड़गढ़ किला बंद,  धरने पर बैठे हैं सैकड़ों लोग

चित्तौड़गढ़ किला फिल्म पद्मावती के विरोध में बंद कर दिया गया है.

जयपुर:

फिल्मकार संजय लीला भंसाली   की आगामी फिल्म 'पद्मावती'  के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ किले में प्रवेश बंद कर दिया गया. ऐसा दावा किया गया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है. सर्व समाज विरोध समिति के सदस्य रणजीत सिंह ने बताया, "हमने सुबह 10 बजे से चित्तौड़गढ़ किले के पदन पोल गेट के नाम से पहचाने जाने वाले पहले गेट को बंद कर दिया है. हम किसी को किले में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. यह एक शांतिपूर्ण विरोध है और 6 बजे तक जारी रहेगा."

'पद्मावती' के विरोध में उतरीं उमा भारती, कहा- भंसाली लोगों की भावनाओं का ध्यान रखें

उन्होंने कहा, "किले में आने वाले पर्यटकों को वापस जाने के लिए कहा गया." यहां अक्टूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सत्र में औसतन 3,000 से 4,000 से अधिक लोग किले का दौरा करते हैं.

वीडियो : पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन

विरोध समिति के सदस्य के.के. शर्मा ने कहा, "हमने विरोध शुरू किया है और लगभग 400-450 लोग गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं. दिन चढ़ने के साथ-साथ संख्या में बढ़ने की संभावना है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें