
राजस्थान में बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि तस्करी करोगे तो मरोगे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इससे पहले बीजेपी विधायक ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दिया था
पुलिस ने अलवर में एक गाय तस्कर को पकड़ा था जबकि दो फरार हो गए थे
बीजेपी विधायक ने गाय तस्कर की पिटाई की बात से किया है इनकार
ट्विटर पर #BJPCountsCondoms ने किया था ट्रेंड
शनिवार को पुलिस ने बैरिकेट लगाकर गाय ले जाने वाले वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन वह बैरिकेट तोड़कर निकल गए. पुलिस ने गो तस्करों को रूकने को कहा था. इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों ने ट्रक पर हमला किया. ट्रक में सवार दो लोग भागने में कामयाब रहे जबकि एक जाकिर को उन्होंने पकड़ लिया और उसकी पिटाई.
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जाकिर की पिटाई की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि ट्रक के पलटने के चलते वह घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह से गाय की तस्करी करते रहे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी.
राजस्थान के विधायक का आरोप, 'जेएनयू में रोज मिलते हैं 3 हजार बीयर कैन, इतने ही कंडोम'
गौरतलब है कि इससे पहले ज्ञानदेव आहूजा ने जेएनयू को लेकर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं. 63 वर्षीय आहूजा ने कहा कि कंडोम हमारी बहनों और बेटियों के साथ 'गलत काम' के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा था, जेएनयू में रोजाना 3,000 बीयर केन, 3,000 यूज किए कंडोम
इससे पहले आहूजा ने अपने बायोडेटा में 12वीं कक्षा तक की शिक्षा हासिल करने की बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं