राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) का एक पत्र चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, बीकानेर (Bikaner) के एसपी ने पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर एक पत्र जारी किया है और इस पत्र के जरिये रेंज के ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की सूचना मांगी है, जिनका वजन सामान्य से अधिक है और तोंद निकली हुई है. बुधवार को जारी इस पत्र में एसपी ने कहा है, 'आपके यहां तैनात ऐसे पुलिस अधिकारी/कर्मचारी जिनका वजन या पेट का घेराव औसत से ज्यादा है, उन कर्मियों को चिन्हित कर इसकी सूचना तत्काल भेजें.'
Rajasthan: Superintendent of Police (SP) Bikaner has issued an order asking for the details by November 1, of all the police personnel whose weight & circumference of stomach is more than average. pic.twitter.com/CLdste1EDv
— ANI (@ANI) October 23, 2019
पत्र में यह भी कहा गया है, अगर किसी थाने में ऐसे पुलिसकर्मी नहीं हैं, तो इसकी सूचना भी उपलब्ध कराएं. पुलसकर्मियों का ब्योरा भेजने के लिए एसपी की तरफ से बाकायदा एक प्रारूप भी जारी किया गया है. इस प्रारूप में कुल पांच कॉलम हैं. जिनमें पुलिसकर्मी का नाम, पद नाम, वजन, सीने का माप और पेट के घेराव का ब्योरा भेजना है. ब्योरा एक नवंबर तक देने को कहा गया है. पत्र में कहा गया है ब्योरा न भेजने वाले प्रभारी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर राजस्थान पुलिस का यह पत्र चर्चा का विषय बन गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं