विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के माता-पिता पर हमला, मां की मौत, पिता गंभीर

छत्तीसगढ़ : पूर्व विधायक के माता-पिता पर हमला, मां की मौत, पिता गंभीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक शिव कुमार डहरिया के माता-पिता पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मां की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।

रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने शनिवार को रायपुर में बताया कि जिले के सेजबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत छछानपैरी गांव में अज्ञात लोगों ने हमला कर बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शिव कुमार डहरिया की माता गोदावरी बाई डहरिया (65) की हत्या कर दी और पिता आसाराम (76) को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जीपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात छछानपैरी गांव में बुजुर्ग दंपति अपने घर पर थे। इस दौरान किसी ने उन पर कुल्हाड़ी जैसे हथियार से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह जब गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया तथा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व विधायक की मां को मृत घोषित कर दिया। पिता आसाराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना के दौरान पति-पत्नी ही घर पर मौजूद थे। हमलावरों ने घर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया। पहली नजर में यह मामला लूट के लिए की गई हत्या का लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री रमन सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अस्पताल पहुंचे।

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान घटना पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है और पूर्व विधायक के घायल पिता का बेहतर इलाज करने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि घटना से लग रहा है कि आरोपियों ने योजना बनाकर हमला किया है। इसे केवल लूट के लिए हमला बताना जल्दबाजी होगा, क्योंकि हत्यारों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है उससे लगता है वे हत्या करने के लिए ही घर में घुसे थे। पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, रायपुर, कांग्रेस, शिव कुमार डहरिया, पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह, Chhattisgarh, Ex-Congress MLA, Raipur, Shiv Kumar Dahria, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com