विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2022

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो फैन्स का चकराया सिर, कहा था- "भूल जाओ, मुझे..."

सिद्धू के आखिरी पोस्ट को 96 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. सिद्धू का यह लेटेस्ट पोस्ट अब फैन्स के बीच धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल तो फैन्स का चकराया सिर, कहा था- "भूल जाओ, मुझे..."
वायरल हुआ सिद्धू मूसेवाला का आखिरी पोस्ट
नई दिल्ली:

पंजाब के जाने माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कल दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई. उन पर दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. सिद्धू मूसेवाला के निधन से अब भी उनके फैन्स सदमे में हैं. वे विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि उनका फेवरेट सितारा अब उनके बीच नहीं रहा. महज 28 साल की छोटी उम्र में सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया को अलविदा कह गए. Sidhu Moose Wala के जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके गाने और पोस्ट लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सिंगर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गया है. 

बता दें, 4 दिन पहले Sidhu Moose Wala ने यह पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने गाने का वीडियो शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने पंजाबी में लिखा था, "इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो". सिद्धू के आखिरी पोस्ट को 96 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. सिद्धू का यह लेटेस्ट पोस्ट अब फैन्स के बीच धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. उनके इस आखिरी पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं. साथ ही लोग इस बात से भी हैरान हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा कैप्शन क्यों लिखा था.

बात करें Sidhu Moose Wala के आखिरी ट्विटर पोस्ट की तो उसमें उन्होंने एक बंदूक के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "U DONEEEEEEE ?????". उनके उस ट्वीट पर खूब कंट्रोवर्सी भी हुई थी. सिंगर पर अक्सर यह आरोप लगते थे कि वे गन वायलेंस को प्रमोट करते हैं. वे गाने से लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट तक में अधिकतर गन के साथ नजर आते थे. इस बात को लेकर उन पर केस भी हुआ था. गौरतलब है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका 4 जून को गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट होना था, जो अधूरा रह गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sidhu Moosewala, Sidhu Moosewala Death, Sidhu Moosewala News, Sidhu Moosewala Post, Sidhu Moosewala Last Post, Sidhu Moosewala Last Instagram Post, Sidhu Moosewala Twitter Post, Sidhu Moosewala Biography, Sidhu Moosewala Songs, Sidhu Moosewala Death Reason, Who Is Sidhu Moosewala, Sidhu Moosewala Instagram, Sidhu Moosewala Controversies, सिद्धू मूसेवाला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, सिद्धू मूसेवाला का आखिरी ट्विटर पोस्ट 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com