देसी क्वीन के नाम से मशहूर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हाल ही में अपनी शादी और बेबी को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. फैन्स को भी इस जानकारी के बाद काफी हैरानी हुई थी. कई लोगों ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की आलोचना भी की थी. जिसके बाद उनके पति वीर साहू (Veer Sahu) ने अपने आलोचकों को फेसबुक वीडियो के जरिए जवाब दिया था. अब सपना चौधरी (Sapna Choudhary Photos) ने करवा चौथ (Karva Chauth) के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच शेयर की हैं, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर करवा चौथ (Karva Chauth) सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. तस्वीरों में सपना और उनके पति करवा चौथ (Karva Chauth) को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस दौरान दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है. सपना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुक है. फैन्स भी सपना चौधरी और उनके पति को कमेंट के जरिए बधाई संदेश दे रहे हैं.
Nora Fatehi ने 'नाच मेरी रानी' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, फिर वायरल हुआ Video
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हाल ही में मम्मी बनीं और उनके नन्हे बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई. उनके करियर की बात करें तो सपना चौधरी ने करियर की शुरुआत हरियाणा की एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थी. सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी प्रोग्रामो में रागिनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थीं. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं