हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनके डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा देते हैं. सपना चौधरी ने फिर से फैन्स को एक सरप्राइज दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) मां बन गई हैं उनके घर बेटे ने जन्म लिया है. सपना चौधरी के पति और सिंगर वीर साहू (Veer Sahu) ने फेसबुक पर लाइव आकर इस खबर की पुष्टि की. इस खबर को लेकर सपमा चौधरी के फैन्स में काफी खुशी है लेकिन साथ-साथ वो चकित भी हैं, क्योंकि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Became Mother) ने कभी इस बात की भी जानकारी नहीं दी है कि उनकी शादी हो गई है. उन्होंने अपनी शादी को अब तक प्राइवेट ही रखा था.
ड्रग्स कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बेल, फराह खान बोलीं- इस दया के लिए...
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को लेकर बताया जा रहा है कि वो उनका बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. हालांकि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Husband) वीर साहू (Veer Sahu) इस बात की जानकारी देते समय काफी नाराज दिखे और ट्रोल्स को जमकर निशाने पर लिया. वीर साहू ने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि मैं पिता बन चुका हूं मगर इस बात का दुख हो रहा है कि लोग इस बात पर बेहद अश्लील और भद्दे कमेंट कर रहे हैं. सब कह रहे हैं कि शादी कर ली बताया नहीं, बिना शादी बच्चा कैसे हो गया. मैं पूछ रहा हूं कि मैं किसी को ये क्यों बताऊं. मुझे कुछ नहीं बनना है और मैं आम आदमी बनकर रहना चाहता हूं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के पति वीर साहू (Veer Sahu) को लेकर बताया जा रहा है कि वो हिसार के रहने वाले हैं. ये भी बातें सामने आ रही हैं कि वीर साहू और सपना चौधरी की शादी जनवरी में हुई थी. सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे. अब दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. वीर साहू एक सिंगर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर हैं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थ . सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं