पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) कोई भी हो, लेकिन जब भी इंटरनेट पर आता है तो सनसनी मचा देता है. देसी मेलोडीज द्वारा प्रेजेंट 'हाय रे तेरा कोका...' (COKA) सॉन्ग पिछले महीने 9 जनवरी को रिलीज हुई था. करीब 20 दिन के भीतर इस म्यूजिक वीडियो को 4 करोड़ 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में सबसे खास बात इसके लिरिक्स हैं. जिस अंदाज से इस वीडियो को प्रेजेंट किया गया है, वह बेहद इंटरेस्टिंग है. इतना ही नहीं, कलरफुल वीडियो में कई झलकियों को दिखलाया गया है. इस गाने को कम्पोज करने वाले जानी (Jaani) ने ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं.
सपना चौधरी ने 'मूड बना लो, जमकर कश लगा लो' पर Dance से उड़ाया गरदा, बार-बार देखा जा रहा Video
देखें वीडियो-
वायरल हुए इस पंजाबी म्यूजिक वीडियो (Punjabi Music Video) में अलंकृता सहाय को फीचर किया गया है. इस गाने के वीडियो डायरेक्टर अरविंद खैरा है. गाने को सुख-ए म्यूजिकल डॉक्टर्स ने म्यूजिक और आवाज दी है. सुख-ए ने इससे पहले मशहूर रैपर बादशाह संग 'बैंब' (Bamb) सॉन्ग गाया था, जो खूब गदर मचाया था. इनके अलावा 'सुपरस्टार', 'जगुआर' और नेहा कक्कड़ के साथ 'निकले करंट' म्यूजिक वीडियो भी कर चुके हैं.
कपिल शर्मा का सानिया मिर्जा ने उड़ाया मजाक, पूछा 'तुम कब सुना रहे हो खुशखबरी'- देखें Video
देखें वीडियो-
फिलहाल आप जब इस गाने को सुनेंगे तो झूमने पर जरूर मजबूर हो जाएंगे. गाने के लिरिक्स भी काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग है. जब बैम सॉन्ग रिलीज हुआ था तो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं