 
                                            अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                चंडीगढ़: 
                                        आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोगों से यह कहते हुए कांग्रेस को वोट नहीं करने की अपील की कि इससे राजस्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को मदद मिलेगी जो ‘‘पंजाब के युवाओं को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं.’’ केजरीवाल ने मजीठिया के विधानसभा क्षेत्र मजीठा में एक रोड शो में कहा, ‘‘कांग्रेस को वोट देना मजीठिया को वोट देने के बराबर है.  इससे वोटों का बंटवारा होगा और मजीठिया को मदद मिलेगी, जो कि युवाओं को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए.’’
उन्होंने आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल के लिए प्रचार करते हुए कहा, ‘‘पार्टी को राज्य में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मजीठा के लोगों को मजीठिया को हराकर इस क्रांति में शामिल होना चाहिए. ’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने मजीठिया के खिलाफ ‘‘कमजोर’’ उम्मीदवार उतारा क्योंकि वह कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                उन्होंने आप उम्मीदवार हिम्मत सिंह शेरगिल के लिए प्रचार करते हुए कहा, ‘‘पार्टी को राज्य में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मजीठा के लोगों को मजीठिया को हराकर इस क्रांति में शामिल होना चाहिए. ’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने मजीठिया के खिलाफ ‘‘कमजोर’’ उम्मीदवार उतारा क्योंकि वह कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह के रिश्तेदार हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अरविंद केजरीवाल, आप, आम आदमी पार्टी, बिक्रम सिंह मजीठिया, पंजाब, पंजाब न्यूज, Arvind Kejriwal, AAP, Aam Aadmi Party, Bikram Singh Majithia, Punjab, Punjab News, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, Punjab Assembly Elections 2017
                            
                        