विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2017

पंजाब: रिश्वत के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पंजाब के फगवाड़ा में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.

पंजाब: रिश्वत के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पंचाट गांव की पुलिस चौकी के प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अर्जुन सिंह और हेड कांस्टेबल शंगारा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. भगाना गांव से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति का पत्नी के साथ कुछ विवाद था और उसने पुलिस से संपर्क किया.

यह भी पढ़ें: बिहार : हैवान बाप ने नशे में 1 साल के बेटे को कुएं में फेंका, फिर जमीन में गाड़ दी लाश

VIDEO: गरबा देखने पर दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या
शिकायतकर्ता सरबजीत सिंह चीमा ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने मामले में मदद करने के लिए उससे 10,000 रुपये की मदद मांगी.बाद में उसने सतर्कता विभाग की सूचित किया। सतर्कता विभाग ने जाल बिछाकर दोनों पुलिसकर्मियों को पकड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com