विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2017

पंजाब की लांबी सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष : प्रकाश सिंह बादल, अमरिंदर और जरनैल सिंह के बीच जंग

पंजाब की लांबी सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष : प्रकाश सिंह बादल, अमरिंदर और जरनैल सिंह के बीच जंग
अमृतसर: पंजाब की राजनीति में चुनावी संघर्ष रोचक होती जा रहा है. सबसे ज्यादा चर्चा लांबी सीट को लेकर है. लांबी सीट पर संघर्ष त्रिकोणीय हो गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल और आम आदमी पार्टी के जनरैल सिंह एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं.

पटियाला से भी अमरिंदर मैदान में हैं
अमरिंदर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अकाली नेता को हराने के लिए वह लांबी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने बादल पर पंजाब को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया. हालांकि कांग्रेस पहले ही पटियाला शहर से उनके नाम की घोषणा कर चुकी है.

अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने लांबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति के लिए कांग्रेस हाईकमान से आग्रह किया है, ताकि वह बादल के भ्रष्ट और विनाशकारी शासन से पंजाब को मुक्त करा सकें.

अमरिंदर ने कहा कि अगर हाईकमान ने मंजूरी दी तो वह लांबी और पटियाला दोनों विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "पूरे राज्य का खस्ताहाल है. बादल और उनके परिवार तथा सहयोगियों ने पंजाब को एक शर्मनाक स्थिति में ला दिया है."

अमरिंदर ने कहा, "मेरी सरकार अकाली दल के सभी घोटालों की जांच कराएगी और किसी भी आपराधिक कृत्य, खासतौर पर मादक पदार्थो की तस्करी में दोषी पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दंडित करेगी." पंजाब में साल 2007 से अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lambi Assembly Seat, Lambi Constituency, Khabar Assembly Polls 2017, Punjab Polls 2017, लांबी विधानसभा सीट, लांबी सीट, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com