विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2020

पंजाब में कोरोना वायरस के लिए छह और मामले सामने आए

कोरोना वायरस से संक्रमित वृद्ध की पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि तीन लोग मृतक वृद्ध के परिवार से हैं जबकि शेष तीन जालंधर में फिल्लौर के निवासी हैं. उन सभी को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पंजाब में कोरोना वायरस के लिए छह और मामले सामने आए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई
राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई
छह लोग नवांशहर के 70 साल के एक वृद्ध के संपर्क में आए थे
चंड़ीगढ़:

पंजाब में मंगलवार को छह और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिससे राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 29 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी छह लोग नवांशहर के 70 साल के एक वृद्ध के संपर्क में आए थे. कोरोना वायरस से संक्रमित वृद्ध की पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि तीन लोग मृतक वृद्ध के परिवार से हैं जबकि शेष तीन जालंधर में फिल्लौर के निवासी हैं. उन सभी को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

21 लोग जर्मनी से लौटे वृद्ध के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. अधिकारियों ने लोगों से अपील की थी कि वे लोग खुद ही जांच करा लें. अब तक कुल 282 नमूनों का परीक्षण किया गया है उनमें से 220 की रिपोर्ट नकारात्मक रही जबकि 33 नतीजों का इंतजार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: