विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2019

पंजाब : पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में हत्या, सुरक्षा बढ़ाई गई

पंजाब के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर हत्या कर दी.

पंजाब : पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में हत्या, सुरक्षा बढ़ाई गई
पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में हत्या के बाद पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
चंडीगढ़:

पंजाब के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब सवा पांच बजे की है. महिंदरपाल उर्फ बिट्टू पर अन्य कैदियों ने हमला कर दिया. उसे पटियाला के निकट नाभा सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बिट्टू (49) पर दो कैदियों गुरुसेवक सिंह और मनिंदर सिंह ने कथित तौर पर हमला किया जो हत्या मामले में नाभा जेल में बंद हैं. बिट्टू फरीदकोट का रहने वाला था. इस घटना के बाद तमाम शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. CM अमरिंदर सिंह खुद पूरे मामले पर निगाह बनाए हुए हैं.  

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी बिट्टू पर नए नाभा जेल में हमला करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि बिट्टू पंजाब के बरगाड़ी में 2015 में हुए गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में मुख्य आरोपी था और उसे नाभा की उच्च सुरक्षा जेल में रखा गया था. बयान में कहा गया है कि जेलों के अतिरिक्त महानिदेशक रोहित चौधरी तथ्य परक समिति के प्रमुख होंगे. इस समिति से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. (इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: