विज्ञापन

पंजाब: ऑस्ट्रेलिया जाने के सपने में फंसे होशियारपुर के 3 युवक, ईरान में बने बंधक, एजेंट फरार

प्रशासन ने लोगों को डंकी रूट के जरिए विदेश न जाने की चेतावनी दी है, लेकिन एजेंटों के झांसे में आकर नौजवान जान जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एजेंट की तलाश में छापेमारी कर रही है.

पंजाब: ऑस्ट्रेलिया जाने के सपने में फंसे होशियारपुर के 3 युवक, ईरान में बने बंधक, एजेंट फरार
चंडीगढ़:

पंजाब के होशियारपुर में विदेश में सुनहरे भविष्य का सपना देखने वाले तीन नौजवानों के साथ धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. संगरूर, नवांशहर और होशियारपुर के इन नौजवानों को एक स्थानीय एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने का लालच देकर ईरान में बंधक बनवा दिया. अब इनके परिजन प्रशासन से अपने बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

ईरान में डोंकरों ने बना लिया बंधक

जानकारी के अनुसार होशियारपुर के एक एजेंट ने इन नौजवानों को विदेश में नौकरी और बेहतर जीवन का वादा किया था. इसके लिए उसने भारी रकम वसूल की और उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का दावा किया. लेकिन युवकों को ईरान में उतार दिया गया, जहां डोंकरों ने उन्हें अगवा कर लिया. परिजनों के मुताबिक, 1 मई से युवक बंधक हैं और डोंकरों ने उन्हें रस्सियों से बांधकर, चाकू की नोक पर धमकाते हुए फिरौती मांगी. वीडियो कॉल में परिजनों ने देखा कि युवकों के शरीर पर घाव और खून के निशान थे. डोंकरों ने पहले 1 करोड़, फिर 55 लाख रुपये पाकिस्तानी खातों में जमा करने की मांग की. 

11 मई के बाद से नहीं हो रहा है संपर्क

परिजनों का कहना है कि 11 मई के बाद से युवकों से कोई संपर्क नहीं हो सका. वे डोंकरों के फोन से ही बात कर पाते थे. पीड़ित परिवारों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन से मदद की अपील की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उधर, युवकों को विदेश भेजने वाला एजेंट फरार बताया जा रहा है.

प्रशासन ने लोगों को डंकी रूट के जरिए विदेश न जाने की चेतावनी दी है, लेकिन एजेंटों के झांसे में आकर नौजवान जान जोखिम में डाल रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एजेंट की तलाश में छापेमारी कर रही है. परिवारों ने केंद्र और राज्य सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उनके बच्चे सुरक्षित घर लौट सकें.

ये भी पढ़ें-: थरूर के मुंह से PM मोदी की तारीफ सुन कांग्रेस को क्यों लगी मिर्ची? उदित राज ने ये क्या कह दिया


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com