विज्ञापन

इलाज कराना है.. कहकर आए और पंजाबी एक्ट्रेस के डॉक्टर पिता पर दाग दीं दनादन गोलियां, CCTV में दिखे हमलावर

पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज को दिसंबर 2022 में धमकी भरा कॉल करके रंगदारी मांगी गई थी. यह धमकी गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा की ओर से दी गई थी. पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हुई थी.

इलाज कराना है.. कहकर आए और पंजाबी एक्ट्रेस के डॉक्टर पिता पर दाग दीं दनादन गोलियां, CCTV में दिखे हमलावर
  • मोगा के हरबंस नर्सिंग होम में डॉ. अनिलजीत कम्बोज पर फायरिंग की गई.
  • डॉक्टर को दो गोलियां लगीं. एक गोली छाती में लगी और दूसरी पेट के आरपार हो गई.
  • हमलावर मरीज बनकर आए थे, पैर में इन्फेक्शन का बहाना बनाया और गोली मार दी.
  • डॉ. अनिलजीत कम्बोज हरबंस नर्सिंग होम के संचालक और पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोगा (पंजाब):

पंजाब के मोगा में हरबंस नर्सिंग होम के संचालक और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिलजीत कम्बोज पर दो युवकों ने उनके क्लिनिक के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में डॉ. कम्बोज को दो गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. सीसीटीवी में दोनों हमलावर भागते नजर आ रहे हैं.

पैर में इन्फेक्शन का बहाना करके आए थे

डॉ. अनिलजीत कम्बोज का नर्सिंग होम मोगा जिले के कस्बा कोट ईसे खां में है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दो युवक क्लिनिक में मरीज बनकर आए. इनमें से एक ने कहा कि उसके पैर में इन्फेक्शन है, जांच करानी है. डॉक्टर ने जैसे ही उसके पैर की जांच शुरू की, पीछे खड़े दूसरे युवक ने डॉक्टर पर अचानक फायरिंग कर दी. 

क्लिनिक में डॉक्टर पर हमला करके सीसीटीवी में भागते नजर आए हमलावर.

क्लिनिक में डॉक्टर पर हमला करके सीसीटीवी में भागते नजर आए हमलावर.
Photo Credit: Image : Instagram

सीसीटीवी में नजर आए दोनों हमलावर

घटना के बाद सामने आई सीसीटीवी फुटेज में दोनों हमलावर नजर आ रहे हैं. दोनों ने पगड़ी पहनी हुई थी. उनकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है. बताया गया है कि दोनों युवक सुबह करीब 10 बजे भी क्लिनिक आए थे लेकिन डॉक्टर के न मिलने के कारण लौट गए थे. इसके बाद ये दोपहर 12:50 बजे दोबारा आए और वारदात को अंजाम दिया.

पता चला है कि दिसंबर 2022 में डॉक्टर अनिलजीत कम्बोज को धमकी भरा कॉल आया था जिसमें उनसे रंगदारी की रकम मांगी गई थी. इस संबंध में मोगा पुलिस को शिकायत भी दी गई थी. पुलिस ने 15 दिसंबर 2022 को एफआईआर नंबर 182 दर्ज की थी. यह धमकी  गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा की ओर से दी गई थी. इसके बाद डॉ.कम्बोज को कुछ समय के लिए सुरक्षाकर्मी भी दिए गए थे.

तीन घंटे की सर्जरी, हालत क्रिटिकल

डॉ. अनिलजीत कम्बोज का इलाज करने वाले डॉ. विजय कालरा ने बताया कि डॉक्टर कम्बोज शुक्रवार को हमारे पास आए थे. वो जख्मी हालत में थे. उन्हें दो गोलियां लगी थीं. एक गोली छाती के साइड में और दूसरी पेट पर लगकर आर-पार हो गई थी. हमारे डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे की सर्जरी करके गोली निकाली. उनकी हालत क्रिटिकल है. उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

पुलिस की कई टीमें जांच में जुटीं

मोगा एसपीडी बालकृष्णन सिंगला ने बताया कि इस मामले में डॉक्टर अनिल कम्बोज के बेटे चाहत कम्बोज के बयान के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की तहकीकात के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं. उम्मीद है, बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com