मोगा के हरबंस नर्सिंग होम में डॉ. अनिलजीत कम्बोज पर फायरिंग की गई. डॉक्टर को दो गोलियां लगीं. एक गोली छाती में लगी और दूसरी पेट के आरपार हो गई. हमलावर मरीज बनकर आए थे, पैर में इन्फेक्शन का बहाना बनाया और गोली मार दी. डॉ. अनिलजीत कम्बोज हरबंस नर्सिंग होम के संचालक और पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता हैं.