कहीं भी खड़े होकर सेल्फी लेना कभी-कभी जानलेवा भी साबित होता है (प्रतीकात्मक चित्र)
चंडीगढ़:
स्मार्ट फोन से सेल्फी एक जानलेवा शौक बनता जा रहा है. सेल्फी लेने के चक्कर में आए दिन लोग अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. पंजाब के गुरदासपुर में भी एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें सेल्फी लेने के चक्कर में दो लड़कियां नहर में बह गईं.
गुरदासपुर पुलिस के मुताबिक, गुरदासपुर जिले के कहनूवान में सथियाली नहर में मोबाइल फोन गिरने के बाद लड़की उसे निकालने का प्रयास कर रही थी लेकिन तेज धारा में बह निकली. दूसरी लड़की ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी बह गई. कहनूवान के थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने कहा कि दोनों की पहचान निशा (18) और लवप्रीत (17) के तौर पर हुई है.
पुलिस ने बताया कि दोनों सथियाली गांव की रहने वाली छात्रा हैं. लड़कियों की तलाश के लिए गोताखोरों की सेवा ली गई. यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे हुई लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि उनके साथ गई एक अन्य लड़की ने घटना के बारे में दोनों के परिवारवालों को बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
(इनपुट भाषा से)
गुरदासपुर पुलिस के मुताबिक, गुरदासपुर जिले के कहनूवान में सथियाली नहर में मोबाइल फोन गिरने के बाद लड़की उसे निकालने का प्रयास कर रही थी लेकिन तेज धारा में बह निकली. दूसरी लड़की ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी बह गई. कहनूवान के थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने कहा कि दोनों की पहचान निशा (18) और लवप्रीत (17) के तौर पर हुई है.
पुलिस ने बताया कि दोनों सथियाली गांव की रहने वाली छात्रा हैं. लड़कियों की तलाश के लिए गोताखोरों की सेवा ली गई. यह घटना शुक्रवार सुबह सात बजे हुई लेकिन देर शाम तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि उनके साथ गई एक अन्य लड़की ने घटना के बारे में दोनों के परिवारवालों को बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं