चंडीगढ़:
कांग्रेस के एक विधायक का शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते दिख रहे हैं कि या तो वे उनके समर्थकों की मांगों को मान लें, अन्यथा नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें. इसके एक दिन पहले ही पंजाब के एक मंत्री का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक स्कूल की प्रधानाचार्य पर नाराज होते दिख रहे थे.
खदूर साहिब से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की वीडियो में पुलिस अधिकारियों को धमकाते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी शिअद उन पर हमलावर हो गया है. वीडियो में सिक्की कहते दिख रहे हैं, 'मैंने डीएसपी से बोला है कि वह अपने एसएचओ को कह दें कि मेरा कोई भी दोस्त उनसे मिलने के बाद नाखुश होकर नहीं लौटना चाहिए. अगर मेरा कोई भी समर्थक एसएचओ की कार्यप्रणाली से नाखुश होगा तो मैं खुद उस पुलिस थाने जाऊंगा.. और ऐसा नहीं होना चाहिए, अन्यथा मुझे उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी'.
पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा कि सिक्की एसएचओ को सीधे धमकी देते हुए घोषणा कर रहे हैं कि अगर उनके समर्थकों की नहीं सुनी गई तो वह अधिकारी को खुद सबक सिखाएंगे. उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की.
इससे पहले एक वीडियो में कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धरमसोत एक स्कूल की प्रधानाचार्य को धमकाते दिखे थे. उस स्कूल में वह शिलान्यास कार्यक्रम में गए थे और इस बात पर नाराज थे कि शिलान्यास पट्टिका पर उनका नाम सबसे उपर नहीं था. इस वीडियो के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ने आधारशिलाओं और शिलान्यास पट्टिकाओं पर किसी भी सरकारी पदाधिकारी का नाम लिखे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
खदूर साहिब से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की वीडियो में पुलिस अधिकारियों को धमकाते दिख रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी शिअद उन पर हमलावर हो गया है. वीडियो में सिक्की कहते दिख रहे हैं, 'मैंने डीएसपी से बोला है कि वह अपने एसएचओ को कह दें कि मेरा कोई भी दोस्त उनसे मिलने के बाद नाखुश होकर नहीं लौटना चाहिए. अगर मेरा कोई भी समर्थक एसएचओ की कार्यप्रणाली से नाखुश होगा तो मैं खुद उस पुलिस थाने जाऊंगा.. और ऐसा नहीं होना चाहिए, अन्यथा मुझे उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी'.
पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा कि सिक्की एसएचओ को सीधे धमकी देते हुए घोषणा कर रहे हैं कि अगर उनके समर्थकों की नहीं सुनी गई तो वह अधिकारी को खुद सबक सिखाएंगे. उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की.
इससे पहले एक वीडियो में कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धरमसोत एक स्कूल की प्रधानाचार्य को धमकाते दिखे थे. उस स्कूल में वह शिलान्यास कार्यक्रम में गए थे और इस बात पर नाराज थे कि शिलान्यास पट्टिका पर उनका नाम सबसे उपर नहीं था. इस वीडियो के सामने आने के कुछ ही घंटों बाद मुख्यमंत्री ने आधारशिलाओं और शिलान्यास पट्टिकाओं पर किसी भी सरकारी पदाधिकारी का नाम लिखे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं