विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

पंजाब : सीमा पार कर आए पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने वापस भेजा

पंजाब : सीमा पार कर आए पाकिस्तानी नागरिक को बीएसएफ ने वापस भेजा
प्रतीकात्मक चित्र
जालंधर: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बल ने मानवता के आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स के हवाले कर वापस पाकिस्तान भेज दिया.

सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ प्रवक्ता सह उप महानिरीक्षक आरएस कटारिया ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को फिरोजपुर सेक्टर के बरेके सीमा चौकी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर एक पाकिस्तानी नागरिक सीमा सुरक्षा घेरा तक पहुंच गया था, जिसे बल के जवानों ने पकड़ लिया.

कटारिया ने बताया कि उसकी पहचान मोहम्मद अली (65) के रूप में की गई. वह पड़ोसी मुल्क के शेरू खाना गांव का रहने वाला है और गलती से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. उन्होंने बताया कि शनिवार को पाक रेंजर्स से संपर्क कर पाक नागरिक को मानवता के आधार पर उनके हवाले कर दिया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पाकिस्तानी नागरिक, फिरोजपुर, जालंधर, बीएसएफ, Punjab, Pakistan Citizen, Ferozpur, BSF