विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2017

नाभा जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार

नाभा जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में मास्टरमाइंड सहित चार गिरफ्तार
फाइल फोटो
चंडीगढ़: पिछले साल नाभा जेल से कैदियों के फरार होने के मामले में इस कांड के मास्टरमाइंड सहित चार गैंगस्‍टरों को रविवार को पंजाब के मोगा जिले के ढुडिके गांव में एक घर से गिरफ्तार किया गया. पंजाब पुलिस के एआईजी (काउंटर इंटेलिजेंस) गुरमीत सिंह चौहान ने बताया, ‘गुरप्रीत सिंह सेखों, जो पिछले साल नाभा जेल से फरार हो गया था, और तीन गैंगस्‍टरों को गिरफ्तार किया गया है.’ चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन अन्य लोगों में मनवीर सेखों, राजविंदर सिंह और कुलविंदर सिंह शामिल हैं. मनवीर रिश्ते में गुरप्रीत का भाई है. इन गैंगस्‍टरों को एक प्रवासी भारतीय के घर से गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ‘स्वाट’ टीम के 10 सदस्यों सहित 25 पुलिसकर्मियों ने गैंगस्‍टरों को गिरफ्तार कर लिया. गुरप्रीत की गिरफ्तारी के साथ ही नाभा जेल से फरार हुए छह कैदियों में से अब तक तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले, खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट का प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और नीता देयोल को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाभा जेलब्रेक, मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार, पंजाब पुलिस, Nabha Jail Break, Punjab Police, Mastermind Arrested