पंजाब यूनिवर्सिटी में आपस में भिड़े दो गुट
पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते आपसी झड़प में तबदील हो गई. अब घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र कैंपस के अंदर ही एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस के सामने ही आपस में भिड़े छात्र
पंजाब यूनिवर्सिटी में जिस समय छात्रों के बीच आपसी झड़प हुई उस दौरान मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद थी. पुलिसकर्मियों के सामने ही छात्रों के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं. कई बार तो पुलिसकर्मियों ने छात्रों को एक दूसरे से अलग कराने की कोशिश की लेकिन छात्र कहां कुछ मानने वाले थे.

काफी देर तक होता रहा बवाल
यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों के बीच ये बवाल काफी देर तक चलता रहा है. इस बीच कई और छात्र भी इस बवाल में शामिल हो गए. छात्रों ने एक दूसरे ना सिर्फ पीटा बल्कि उन्हें धक्का देकर गिराने की भी कोशिश की. पुलिस की टीम ने भी इन छात्रों को अलग कराने की कोशिश की लेकिन कोई पुलिस वालों की बात सुनने को तैयार नहीं दिख रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं