
दलबीर कौर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरबजीत की 2013 में पाकिस्तान की जेल में मौत हो गई थी
दलबीर कौर 2005 में भाजपा के नजदीक आईं थीं
सरबजीत की जिंदगी पर हाल ही एक बॉलिवुड फिल्म भी बनी थी
पंजाब भाजपा किसान मोर्चा महासचिव गुरविंदर सिंह ने यहां कहा, "वह भाजपा विधायक एवं पंजाब के मंत्री सुरजीत ज्ञानी की मौजूदगी में पार्टी के किसान मोर्चा की ओर से यहां आयोजित एक सम्मेलन में पार्टी में शामिल हुईं." संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कौर ने इसकी पुष्टि की कि वह भाजपा में शामिल हो गई हैं.
कौर 2005 में भाजपा के तब नजदीक आईं थीं जब वह अपने भाई को जेल के बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रही थीं और उनके पार्टी में शामिल होने की खबरें थीं. अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी.
ऑस्कर की दौड़ में थोड़ी सी और आगे बढ़ी 'सरबजीत', टीम को अवॉर्ड मिलने की उम्मीद
सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनाई थी. यद्यपि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह खराब मौसम के कारण किसान मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले पाए.
सरबजीत की मौत से पहले उनकी बहन दलबीर कौर ने हर स्तर पर उनको बचाने की कोशिश की. यहां तक कि उनके प्रयासों की वजह से सरबजीत की फांसी टाल दी गई थी लेकिन उनको जेल से नहीं छोड़ा गया. बाद में मीडिया में खबर आई कि सरबजीत की लाहौर जेल में कुछ कैदियों ने हत्या कर दी. सरबजीत की जिंदगी पर हाल ही एक बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी जो ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में शामिल है. इसमें रणदीप हुड्डा ने उनका किरदार निभाया था जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर की भूमिका में थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दलबीर कौर, सरबजीत फिल्म, Dalbir Kaur BJP, Dalbir Kaur, Sarabjit Singh, Sarbjit, Sarabjit Movie, पंजाब चुनाव 201, Punjab Polls 2017