पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
बरनाला:
पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो विधानसभा में राज्य के पानी को बचाने और ढाई लाख रुपये तक की आय वालों के संपित्त कर को माफ करने के लिए विधानसभा में एक नया कानून लाया जाएगा.
बादल पर एसवाईएल मुद्दे पर पंजाब के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमने उन्हें एक सबक सिखाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि बादल सरकार ने पिछले दस साल में राज्य को लूटा है.
अमरिंदर ने सत्ता में आने पर ढाई लाख रुपये की आय वालों का संपत्ति कर माफ करने और बाद में समाज के अन्य वर्गों के लिए संपत्ति कर को कम करने का वायदा किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में जिन लोगों को बिजली की मुफ्त सब्सिडी मिल रही है उसे जारी रखा जाएगा और मौजूदा ‘आटा दाल’ योजना का विस्तार करते हुए उसमें चाय और चीनी को शामिल किया जाएगा.
बादल सरकार की 10वीं सालगिराह के मौके पर बरनाला जिले में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके (बादल के) खून में कुछ गलत है. वे सभी झूठे और लुटेरे हैं जो पिछले 10 साल से रोजाना पंजाब को लूट रहे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख ने कहा कि उन्हें (बादलों को) उनके ‘गुनाहों’ के लिए बचके जाने नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं सुनिश्चित करूंगा कि अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिले और उन्हें जेल भेजा जाए.’ अमरिंदर ने कहा कि अकाली नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. केबल, बालू और अन्य माफियाओं के साथ कथित तौर पर बादलों द्वारा चलाए जा रहे परिवहन माफिया का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी सरकार उनसे परिवहन नेटवर्क छीनकर इसे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सौंप देगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बादल पर एसवाईएल मुद्दे पर पंजाब के हितों की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि हमने उन्हें एक सबक सिखाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि बादल सरकार ने पिछले दस साल में राज्य को लूटा है.
अमरिंदर ने सत्ता में आने पर ढाई लाख रुपये की आय वालों का संपत्ति कर माफ करने और बाद में समाज के अन्य वर्गों के लिए संपत्ति कर को कम करने का वायदा किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में जिन लोगों को बिजली की मुफ्त सब्सिडी मिल रही है उसे जारी रखा जाएगा और मौजूदा ‘आटा दाल’ योजना का विस्तार करते हुए उसमें चाय और चीनी को शामिल किया जाएगा.
बादल सरकार की 10वीं सालगिराह के मौके पर बरनाला जिले में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके (बादल के) खून में कुछ गलत है. वे सभी झूठे और लुटेरे हैं जो पिछले 10 साल से रोजाना पंजाब को लूट रहे हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख ने कहा कि उन्हें (बादलों को) उनके ‘गुनाहों’ के लिए बचके जाने नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘मैं सुनिश्चित करूंगा कि अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें सजा मिले और उन्हें जेल भेजा जाए.’ अमरिंदर ने कहा कि अकाली नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. केबल, बालू और अन्य माफियाओं के साथ कथित तौर पर बादलों द्वारा चलाए जा रहे परिवहन माफिया का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी सरकार उनसे परिवहन नेटवर्क छीनकर इसे राज्य के बेरोजगार युवाओं को सौंप देगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं