विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2018

दलित संगठनों के भारत बंद को लेकर CBSE ने पंजाब में स्थगित की बोर्ड परीक्षा

दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के मद्देनजर सीबीएसई ने पंजाब में सोमवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

दलित संगठनों के भारत बंद को लेकर CBSE ने पंजाब में स्थगित की बोर्ड परीक्षा
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
CBSE ने पंजाब में स्थगित की बोर्ड परीक्षा
दलित संगठनों के भारत बंद को लेकर उठाया कदम
नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा
नई दिल्ली: दलित संगठनों द्वारा भारत बंद के मद्देनजर सीबीएसई ने पंजाब में सोमवार को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है. बोर्ड से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, नई तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा. गौरतलब है कि दलित संगठनों ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम में सुस्ती पर चिंता प्रकट करते हुए आज भारत बंद बुलाया है. इसका सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखेगा. इस आह्वान के बाद पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है. वहीं सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के लिये कहा गया है. बंद को ध्यान में रखते हुए राज्य में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: SC/ST अधिनियम मुद्दा: दलितों ने किया भारत बंद का आह्वान, पंजाब में बस एवं मोबाइल सेवाएं ठप

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर लगाम लगाने के मद्देनजर रविवार शाम पांच बजे से आज रात 11 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी. उन्होंने कहा कि यहां बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कल पूरे राज्य में बंद के दौरान सार्वजनिक एवं निजी परिवहन की सेवाएं निलंबित रहेंगी. बैंक भी बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शीर्ष पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद ये आदेश जारी किए गए.

VIDEO: सीबीएसई पेपर लीक मामले में 3 गिरफ्तार
सरकार ने तीन अप्रैल तक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के लोगों खासकर अनुसूचित जाति के सदस्यों से संयम बरतने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: