विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2017

कोताही करने वाले नगर परिषद अध्यक्ष और सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : आप

कोताही करने वाले नगर परिषद अध्यक्ष और सरपंचों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी : आप
प्रतीकात्मक तस्वीर
जालंधर: पंजाब में नगर परिषद और पंचायतों द्वारा बिजली के बिल जमा नहीं करने के कारण लोगों को पीने के पानी की आ रही दिक्कत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले नगर परिषद अध्यक्षों तथा के सरपंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एचएस फूलका ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह नगर परिषद और पंचायतों की विफलता है क्योंकि वह लोगों को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है.’’

फूलका ने इसे ‘अमानवीय व्यवहार’ करार देते हुए कहा, ‘‘स्थानीय लोगों से रुपये वसूल कर संबंधित लोग उसका दुरुपयोग कर रहे हैं.’’ आप नेता ने दावा किया, ‘‘राजनेताओं और अधिकारियों की उपेक्षा के कारण प्रदेश में सैंकडों लोग पीने के पानी से वंचित हैं. पंजाब भर में सैंकडों ऐसे मामले सामने आए हैं. उन लोगों को मैं चेतावनी दे रहा हूं कि वह जल्दी से जल्दी बिजली का बिल जमा करवायें अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को अमान्य (डिस्क्वालिफाई) कर उनके खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा और ऐसे लोगों को आगे चुनाव लड़ने से भी वंचित कर दिया जाएगा.’’ दूसरी ओर एक अन्य आप नेता अमरजीत सिंह थिंड ने दावा किया कि जालंधर क्षेत्र में 50 ऐसे गांव है जहां लोग पीने के पानी से वंचित हैं क्योंकि बिजली के बिल जमा नहीं कराये जाने के कारण विद्युत विभाग ने वाटर वर्क्‍स के बिजली के कनेक्शन काट दिए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नगर परिषद अध्यक्ष, City Council President, सरपंच, Sarpanch, कार्रवाई, Action, आप, AAP, जालंधर, Jalandhar