पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा फिरोजपुर से पांच बार विधायक रहे पंडित बाल मुकंद शर्मा का शनिवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. वह 90 वर्ष के थे. शर्मा को 16 दिसंबर को पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में भर्ती कराया गया था. वह 1969 से 1992 तक पांच बार फिरोजपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे थे.
उन्होंने 1969 में भारतीय जनसंघ (बीजेएस) के टिकट पर पहली बार चुनाव जीता था. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे. वर्ष 1992 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. शर्मा के परिवार में चार बेटे हैं. उनके ज्येष्ठ पुत्र गुलशन शर्मा ने बताया कि सोमवार को उनके पैतृक स्थान फिरोजपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं