विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2018

अमृतसर : निरंकारी भवन में दो लोगों ने फेंका ग्रेनेड, 3 की मौत, 15 लोग घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास पिस्तौल थी और ग्रेनेड फेंकने के बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए.

अमृतसर : निरंकारी भवन में दो लोगों ने फेंका ग्रेनेड, 3 की मौत, 15 लोग घायल
घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और वहां पर लोगों में दहशत है
नई दिल्ली: पंजाब में अमृतसर के बाहरी इलाके में रविवार को करीब 200 लोगों से भरे एक प्रार्थना सभागार में ग्रेनेड हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.  अमृतसर के राजा सांसी के समीप अदलिवाला गांव में निरंकारी भवन में निरंकारी पंथ की धार्मिक सभा के दौरान यह विस्फोट हुआ. यह स्थान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के समीप है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकल पर आए लोगों ने ग्रेनेड फेंका. घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले पुलिस महानिरीक्षक एसएस परमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘एक ग्रेनेड फेंका गया और घटना में तीन लोग मारे गए जबकि 10 लोग घायल हो गए जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं.'' प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास पिस्तौल थी और ग्रेनेड फेंकने के बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान चलाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय करीब 200 लोग सभागार में मौजूद थे. परिसरों में कोई सीसीटीवी नहीं लगा है. ​
  
अमृतसर के आसपास आतंकी जाकिर मूसा के होने की आशंका, पुलिस ने पोस्टर जारी कर किया चौकन्ना
अमृतसर के आसपास आतंकी जाकिर मूसा के होने की आशंका, पुलिस ने पोस्टर जारी कर किया चौकन्ना

 
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमले की निंदा की. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद उन्होंने गृह सचिव, डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) और डीजी खुफिया को जांच की निगरानी करने के लिए राजा सांसी जाने के निर्देश दिए.  कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि चेहरा ढके दो हथियारबंद लोगों ने प्रवेश द्वार पर ड्यूटी दे रही एक महिला श्रद्धालु पर बंदूक तानकर उसे भवन की ओर चलने के लिए मजबूर किया.  एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘‘प्रवेश करने के बाद उन्होंने भीड़ पर एक ग्रेनेड फेंका और भाग गए.''

 

पठानकोट में एसयूवी कार छीन कर भागे चार अज्ञात लोग, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

पुलिस ने घटना के बाद भवन को सील कर दिया और राज्य में अन्य ‘निरंकारी भवनों'' पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक संगठन है. एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में, खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है. इस सूचना के बाद से पंजाब अलर्ट पर है. चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप बंदूक दिखाकर एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी जिसके बाद से राज्य अलर्ट पर है. 

अमृतसर में धमाका, तीन की मौत​



इनपुट : भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com