
पंजाब के अमृतसर में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंककर इलाके में सनसनी फैला दी. बमबारी की यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:50 बजे की है. यहां शेरशाह सूरी रोड पर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बम धमाके का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें धमाके के बाद धुएं का गुबार फैला दिख रहा है.
इलाके में तलाशी अभियान चला रही पुलिस
इस घटना के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए. पुलिस संदिग्ध तत्वों की तलाश में जुट गई है, और आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि “इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है, और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.”
बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंक कर मचाई सनसनी
— NDTV India (@ndtvindia) March 15, 2025
पंजाब के अमृतसर में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंककर इलाके में दहशत फैला दी. बमबारी की यह घटना शुक्रवार देर रात करीब 12.50 बजे की है. यहां शेरशाह सूरी रोड पर दो बम धमाके हुए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया.… pic.twitter.com/cKGh7uNSc7
लोगों में खौफ का माहौल, सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
देर रात अमृतसर में हुए धमाकों के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं. लोग प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और विस्फोटक सामग्री के स्रोत की जांच कर रही है. खुफिया एजेंसियां भी मामले पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें - होली की रात हरियाणा में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपी ने दी थी धमकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं