विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2017

पंजाब में मतगणना के लिए आवश्यक सभी प्रबंध कर लिए गए हैं : मुख्य निर्वाचन अधिकारी

पंजाब में मतगणना के लिए आवश्यक सभी प्रबंध कर लिए गए हैं : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
प्रतीकात्मक फोटो
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वीके सिंह ने कहा कि 11 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए आवश्यक सभी प्रबंध कर लिए गए हैं. सिंह ने कहा कि पंजाब में सभी 117 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 27 स्थलों पर 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जहां मतों की गणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि राज्यभर में मतगणना केंद्रों पर 14,000 से अधिक अधिकारी तैनात किए गए हैं.

सीईओ ने यह भी सूचित किया कि राज्य में जिला निर्वाचन कार्यालयों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों एवं मॉल में टीवी स्क्रीनों पर चुनाव परिणामों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक एवं त्रुटिरहित रहे. अनधिकृत व्यक्तियों को मतदान केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि चुनाव पर्यवेक्षकों के बजाए किसी को भी मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. सीईओ ने कहा कि चुनाव परिणाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी अद्यतन होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, Punjab, मतगणना, Counting, प्रबंध, Managing, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, Chief Electoral Officer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com