मानस डेका अमित शाह के साथ।
पुणे:
जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार का विमान के भीतर कथित तौर ‘गला घोंटने’ की कोशिश करने के आरोपी मानस डेका ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का अभिवादन करते हुए सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया। तस्वीर में उसके साथ कुछ अन्य असमी युवक भी हैं।
शाह से की मुलाकात
शाह के साथ डेका की संक्षिप्त मुलाकात कल यहां के एक सभागार में ‘प्रमोद महाजन कौशल एवं उद्यमिता मिशन’ के सम्मेलन से इतर हुई। शाह ने महाराष्ट्र सरकार के इस सम्मेलन को संबोधित किया।
सोशल मीडिया में पोस्ट की सेल्फी
बहरहाल, डेका के नेतृत्व वाले असमी युवाओं के समूह ने इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। डेका ने शाह के साथ ली गई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। बीते 24 अप्रैल को कन्हैया ने आरोप लगाया था कि डेका ने पुणे जा रहे जेट एयरवेज के विमान में उनका गला घोंटने का प्रयास किया। मुंबई पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की। हालांकि पुलिस की ओर से इन आरोपों को ‘गलत’ बताए जाने की बात भी सामने आई थी। कन्हैया ने डेका को ‘धुर भाजपा समर्थक’ बताया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
शाह से की मुलाकात
शाह के साथ डेका की संक्षिप्त मुलाकात कल यहां के एक सभागार में ‘प्रमोद महाजन कौशल एवं उद्यमिता मिशन’ के सम्मेलन से इतर हुई। शाह ने महाराष्ट्र सरकार के इस सम्मेलन को संबोधित किया।
सोशल मीडिया में पोस्ट की सेल्फी
बहरहाल, डेका के नेतृत्व वाले असमी युवाओं के समूह ने इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं लिया। डेका ने शाह के साथ ली गई सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। बीते 24 अप्रैल को कन्हैया ने आरोप लगाया था कि डेका ने पुणे जा रहे जेट एयरवेज के विमान में उनका गला घोंटने का प्रयास किया। मुंबई पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की। हालांकि पुलिस की ओर से इन आरोपों को ‘गलत’ बताए जाने की बात भी सामने आई थी। कन्हैया ने डेका को ‘धुर भाजपा समर्थक’ बताया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
छात्र नेता कन्हैया, मानस डेका, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, सेल्फी, सोशल मीडिया, Student Leader Kanhaiya Kumar, Manas Deka, BJP President Amit Shah, Selfie, Social Media