विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

पुणे : अंधविश्वास विरोधी व काला जादू अधिनियम के तहत 9 पर मामला दर्ज

पुणे : अंधविश्वास विरोधी व काला जादू अधिनियम के तहत 9 पर मामला दर्ज
नासिक: पुलिस ने एक महिला को उसके पति की मौत के बाद अवैध रूप से बंद रखने और काला जादू करने के आरोप में पुणे से काशी कपाडी समुदाय के जात पंचायत समिति के नौ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोमल वर्दे ने येओला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। 24 दिसंबर को पुणे में कोमल वर्दे के पिता की मौत हो गई थी।

अधिकारी ने बताया, 'समुदाय के सदस्यों ने कोमल की मां को अपने पति के शव के सामने अपने सिर पर 'घी' लगाकर स्नान करने के लिए मजबूर किया, उनके पति की मौत के दसवें दिन उनके गहने ले लिए और उन्हें दिनभर के लिए एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया।'

पुलिस ने बताया कि समिति के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 342 (गलत तरीके से बंदी बनाना) और अंधविश्वास विरोधी और काला जादू अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस, महिला, काला जादू, काशी कपाडी समुदाय, पुणे, अंधविश्वास विरोधी, Maharashtra, Anti-superstition, Black Magic Act
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com