जवाहरबाग हिंसा : रामवृक्ष का 'कमांडर' चंदन बोस और उसकी पत्नी गिरफ्तार

जवाहरबाग हिंसा : रामवृक्ष का 'कमांडर' चंदन बोस और उसकी पत्नी गिरफ्तार

जवाहर बाग हिंसा की फाइल फोटो

बस्ती:

मथुरा में दो जून को हुए जवाहरबाग काण्ड मामले के आरोपी चन्दन बोस और उसकी पत्नी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बस्ती एसपी कृपा शंकर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को स्वाट टीम और परशुरामपुर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में जिले के कैथवलिया गांव से गिरफ्तार किया।

एसपी के मुताबिक बोस जवाहरबाग में अवैध कब्जा करने वालों का द्वितीय कमांडर है। वह उस काण्ड के बाद से ही फरार था। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को मथुरा ले जाया जाएगा।

गौरतलब है कि दो जून को मथुरा में उद्यान विभाग के 270 एकड़ क्षेत्र में फैले जवाहरबाग को अवैध कब्जेदारों से खाली कराने गये पुलिस तथा प्रशासनिक दल पर हमला किया गया था, जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर: मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष संतोष यादव शहीद हो गये थे। जवाबी कार्रवाई में 27 उपद्रवी भी मारे गये थे।

राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिये सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति इम्तियाज मुर्तजा की अगुवाई में आयोग गठित किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com