विज्ञापन

जानें कौन हैं रेखा गुप्ता, जो लेने जा रही हैं दिल्ली के CM पद की शपथ

रेखा गुप्ता जब दो साल की थीं तब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया..रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई.

जानें कौन हैं रेखा गुप्ता, जो लेने जा रही हैं दिल्ली के CM पद की शपथ
शीलामार बाग विधानसभा सीट की भाजपा विधायक रेखा गुप्ता.

Delhi New CM:  27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही भाजपा फिर से एक महिला को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने जा रही है. दिल्ली में आखिरी बार भाजपा सरकार की मुखिया सुषमा स्वराज थीं. अब 27 साल बाद जब दिल्ली में भाजपा की नई सरकार का गठन होने जा रहा है तो फिर से दिल्ली की कमान एक महिला के हाथों में सौंपी जा रही है. रेखा गुप्ता को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगी.

रेखा गुप्ता मूलरूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. उनका जन्म जींद में ही हुआ था. लेकिन मात्र 2 साल की उम्र में वो दिल्ली आई. जिसके बाद दिल्ली की होकर ही रह गई. अब दिल्ली की कमान संभाल सकती हैं. 

कौन हैं रेखा गुप्ता जो चुनी गईं दिल्ली की सीएम

रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से विधायक हैं. वो दिल्ली भाजपा की महासचिव और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. 50 साल की रेखा गुप्ता दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर भी रह चुकी हैं. बात रेखा गुप्ता की पढ़ाई की करें तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है. रेखा गुप्ता का जन्म हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था.

दो साल की उम्र में आईं दिल्ली, ABVP से राजनीति में एंट्री

रेखा गुप्ता जब दो साल की थीं तब उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता के पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर थे. 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया..रेखा गुप्ता की पूरी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई. इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी और राजनीति में सक्रिय हुई. रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव और प्रधान भी रह चुकी हैं.

रेखा गुप्ता का सियासी करियर

रेखा गुप्ता पहली बार विधायक बनी हैं. रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार वंदना कुमारी को हराकर चुनाव जीता है. रेखा गुप्ता को कुल 68200 वोट मिले थे. जबकि आप की वंदना कुमारी 38605 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. यहां से कांग्रेस के प्रवीण कुमार जैन 4892 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 

यह भी पढे़ं - Delhi New CM: शपथ, सरकार और CM... दिल्ली में धीरे-धीरे खुल रहा राज, जानिए टॉप 10 अपडेट्स
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: