विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

जल देवी: मिलिए 95 साल की सबसे उम्रदराज प्रत्याशी से...

जल देवी: मिलिए 95 साल की सबसे उम्रदराज प्रत्याशी से...
जल देवी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 2017 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कई मायनों सभी राजनीतिक दलों के लिए खास है, लेकिन इन पार्टियों के अलावा ये चुनाव प्रदेश की सबसे उम्रदराज 95 वर्षीय प्रत्याशी जल देवी के लिए भी काफी अहम है. 2012 विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का सहारा न लेने का फैसला कर अकेले मैदान में उतरने वाली जल देवी कहती हैं कि वह सभी के लिए बेहतर जीवन चाहती हैं. उन्होंने आगरा के खेड़ागढ़ से जल देवी नाम की इस महिला ने नगर पंचायत से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

जल देवी का कहना है कि उनके गांव और आसपास के इलाके में सड़कों की हालत बेहद खराब है और अधिकारी इस पर ध्यान भी नहीं देते हैं. वहीं जल देवी के 50 वर्षीय बेटे रामनाथ सिंह ने भी सेना से वीआरएस लेकर गांव आने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मुझे अपने गांव के लिए काम करना है और इसलिए मैंने वापस आने का फैसला किया है. जल देवी के अलावा उनके बेटे राम नाथ सिकरवार भी 2017 विधानसभा चुनाव में निर्दलिय चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं,

उल्लेखनीय है कि जल देवी के अलावा आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर 166 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. आपको बता दें कि आगरा में 11 फरवरी को मतदान होने हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com