विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2015

बर्थडे पर शाहरुख खान : जब मैं 50 साल का हो रहा हूं, तब मैं फिर से 25 का हो रहा हूं

बर्थडे पर शाहरुख खान : जब मैं 50 साल का हो रहा हूं, तब मैं फिर से 25 का हो रहा हूं
करोड़ों दिलों की धड़कन बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान का आज 50वां जन्मदिन है। इस मौके पर शाहरुख ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए अपने प्रशंसकों का बेहद शुक्रिया अदा किया। यह ऊपर दिख रही तस्वीर उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर आधी रात के बाद पोस्ट की।
 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और मेरी मुस्कुराहट के लिए इतना सारा अनकंडीशनल प्यार और शुभकामनाएं मिल चुकी हैं.... मैं सोचता हूं कि वक्त आ गया है जब मुझे मुस्कुराने की नई वजहें ढूंढनी हैं।
 
उन्होंने लिखा- आज जब मैं 50 साल का हो रहा हूं, तब मैं फिर से 25 का हो रहा हूं...   पढ़ें पूरा ट्वीट:
 
एक अन्य ट्वीट में शाहरुख ने कहा- मेरे जन्मदिन पर दिए जाने वाले इतने प्यार और समर्पण से फिलहाल मैं बेहद शुक्रगुजार महसूस कर रहा हूं... कभी सोचा नहीं था कि जीवन इतना खूबसूरत भी हो सकता है। शुक्रिया सबको।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख खान 50वां बर्थडे, ट्विटर पर शाहरुख, Shahrukh Khan, Shahrukh Khan Birthday
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com