करोड़ों दिलों की धड़कन बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान का आज 50वां जन्मदिन है। इस मौके पर शाहरुख ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए अपने प्रशंसकों का बेहद शुक्रिया अदा किया। यह ऊपर दिख रही तस्वीर उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर आधी रात के बाद पोस्ट की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और मेरी मुस्कुराहट के लिए इतना सारा अनकंडीशनल प्यार और शुभकामनाएं मिल चुकी हैं.... मैं सोचता हूं कि वक्त आ गया है जब मुझे मुस्कुराने की नई वजहें ढूंढनी हैं।
उन्होंने लिखा- आज जब मैं 50 साल का हो रहा हूं, तब मैं फिर से 25 का हो रहा हूं... पढ़ें पूरा ट्वीट:
एक अन्य ट्वीट में शाहरुख ने कहा- मेरे जन्मदिन पर दिए जाने वाले इतने प्यार और समर्पण से फिलहाल मैं बेहद शुक्रगुजार महसूस कर रहा हूं... कभी सोचा नहीं था कि जीवन इतना खूबसूरत भी हो सकता है। शुक्रिया सबको।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अभी कुछ ही घंटे हुए हैं और मेरी मुस्कुराहट के लिए इतना सारा अनकंडीशनल प्यार और शुभकामनाएं मिल चुकी हैं.... मैं सोचता हूं कि वक्त आ गया है जब मुझे मुस्कुराने की नई वजहें ढूंढनी हैं।
It’s been a few hrs & I hav received such unconditional lov & wishes for my smile, I think it’s time I find new reasons 2 smile from today
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2015
उन्होंने लिखा- आज जब मैं 50 साल का हो रहा हूं, तब मैं फिर से 25 का हो रहा हूं... पढ़ें पूरा ट्वीट:
2day as I turn 50 I turn 25 again -for all the yrs of lov u hav given me, I giv u my most heartfelt creation.Gaurav the FAN.U & I r a Belief
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2015
एक अन्य ट्वीट में शाहरुख ने कहा- मेरे जन्मदिन पर दिए जाने वाले इतने प्यार और समर्पण से फिलहाल मैं बेहद शुक्रगुजार महसूस कर रहा हूं... कभी सोचा नहीं था कि जीवन इतना खूबसूरत भी हो सकता है। शुक्रिया सबको।
Right now so humbled by the attention & love being given to my Birthday. Didn’t ever realise living will be so beautiful. Thanks all.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं