चेन्नई में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। चेन्नई हवाई अड्डे को रविवार, 6 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इन हालातों में पूरा शहर मानो जलमग्न हो चुका है। परेशान लोगों को घर घर से राहत मिल रही है, वहीं घर घर में पानी घुसने की वजह से आफत भी दस्तक दे रही है।
चेन्नई हवाई अड्डे को रविवार तक बंद कर दिया गया है। फिलहाल नौसेना के राजाली एयर स्टेशन को यात्री हवाई अड्डे के रूप में तब्दील कर दिया गया है।
भारी बारिश के बाद चेन्नई में बाढ़ की स्थिति आ चुके है और इस शहर का राज्य के बाकी हिस्सों से संपर्क साधना काफी मुश्किल होता जा रहा है। केंद्र सरकार ने शहर को फिलहाल आपदा ज़ोन घोषित कर दिया है।
पिछली रात से बारिश नहीं हुई है लेकिन शहर के कई हिस्सों में पानी की स्तर लगातार बढ़ रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं