विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

तस्वीरों में देखिए : गीता का 'एक घर से दूसरे घर' तक का सफर

तस्वीरों में देखिए : गीता का 'एक घर से दूसरे घर' तक का सफर
कुछ अजीब हालातों में पाकिस्तान पहुंची मूक-बधिर भारतीय महिला गीता भारत लौट आई है। कराची से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान गीता को दिल्ली हवाईअड्डे लेकर आ गया है।
 

गीता अकेली नहीं है और उसका ख्याल रखने वाले भी उसके साथ हैं।
 

फ्लाइट में गीता के साथ बिलक़ीस एदी हैं जिन्होंने कराची में उसे गोद ले लिया था।
 

23 साल की गीता ने 10 से भी ज्यादा साल पाकिस्तान में गुज़ारे जहां वह गलती से सीमा पार करके पहुंच गई थी।
 

एदी फाउंडेशन के सदस्य गीता को कराची एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए आए जिन्होंने पाकिस्तान में उसका बहुत साथ दिया था औैर उसे अकेले नहीं रहने दिया था।
 

गीता सुबह 8 बजे पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स की फ्लाइट पकड़कर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गीता पाकिस्तान से लौटी, गीता की घर वापसी, बजरंगी भाईजान, कबीर खान, एदि फाउंडेशन, Geeta Returns Home, Geeta Bajrangi Bhaijaan, Kabir Khan, Edhi Foundation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com