विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विपक्ष से कहा- बिहार का अपमान करना बंद करें

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विपक्ष से कहा- बिहार का अपमान करना बंद करें
तेजस्वी यादव की फाइल तस्वीर
पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले विपक्ष से मुखाबित होते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रचार के जरिये राज्य का कानून-व्यवस्था को लेकर अपमान करना बंद करे।

तेजस्वी ने संवाददाताओं से कहा, "बिहार के खिलाफ नकारात्मक राजनीति बंद करो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला महागठबंधन कानून-व्यवस्था, शासन और विकास के प्रति समर्पित है। बिहार को आगे बढ़ाने एवं इसे एक विकसित राज्य में परिवर्तित करने का हमारा एकदम स्पष्ट एजेंडा है।"

उन्होंने बीजेपी एवं इसके सहयोगी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा कि क्या वे पंजाब के पठानकोट या किसी अन्य जगह पर हुए आतंकवादी हमले के बाद देश के लिए 'आतंक राज' जैसे शब्दों का प्रयोग करेंगे?

तेजस्वी ने कहा, "क्या देश में आतंक राज है, अगर आतंकवादी हमला होता है?" उन्होंने कहा, "तो कोई अपराध सामने आने पर बिहार में कैसे जंगलराज का प्रचलन हो सकता है?" तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी एवं इसके सहयोगी दल बिहार में 'जंगलराज' लौटने का दावा कर नकारात्मक राजनीति का खेल खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हम कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेंगे। हमने पुलिस अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने एवं सभी की सुरक्षा व सबको न्याय दिलाने का निर्देश दिया है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजस्वी यादव, बिहार में अपराध, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बीजेपी, Tejaswi Yadav, Nitish Kumar, Bihar, Lalu Prasad Yadav, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com