विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

बिहार में शराबबंदी से सड़क हादसों में 19 प्रतिशत की कमी आई है : नीतीश कुमार

बिहार में शराबबंदी से सड़क हादसों में 19 प्रतिशत की कमी आई है : नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फाइल फोटो...
सासाराम: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के फायदे को गिनाते हुए गुरुवार को कहा कि प्रदेश में पिछले सात महीने के दौरान सड़क हादसे में 19 प्रतिशत और मौत में 31 फीसदी की कमी आई है.

अपने निश्चय यात्रा के क्रम में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में एक चेतना सभा को संबोधित करते हुए नीतीश ने शराबबंदी के फायदे को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में पिछले सात महीने के दौरान सड़क हादसे में 19 प्रतिशत और मौत में 31 फीसदी की कमी आई है.

उन्होंने उच्चतम न्यायालय के राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य उच्च पथों के 500 मीटर के दायरे में शराब की बिक्री पर रोक लगाए जाने की भी प्रशंसा की और कहा कि इस फैसले ने बिहार में शराबबंदी का मखौल उडाने वालों को माकूल जवाब दिया है.

नीतीश ने शराबबंदी के फायदों को दोहराते हुए कहा कि इससे लोग अब अपनी कमाई को दूध, मिठाई, कपड़े, घर के फर्नीचर सहित अपनी अन्य घरेलू जरूरतों पर खर्च कर रहे हैं, जिसका प्रमाण इन वस्तुओं की बिक्री में वृद्धि है.

बिहार के मंत्री चंद्रिका राय और जय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर और विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा सहित अन्य की उपस्थिति में नीतीश ने लोगों को अपनी सरकार द्वारा सात निश्चय के तहत लागू किए जा रहे कार्यक्रमों यथा हर घर में पेयजल, शौचालय एवं बिजली का कनेक्शन एवं हर नाली और सड़क का पक्कीकरण, युवाओं से जुड़े कार्यक्रमों आदि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 11 करोड़ आबादी वाले बिहार में 65 प्रतिशत युवा हैं.

उन्होंने आगामी 21 जनवरी को शराबबंदी के पक्ष में करीब 2 करोड़ लोगों द्वारा बिहार में मानव श्रृंखला बनाए जाने का जिक्र करते हुए लोगों से उसमें शामिल होने पर जोर दिया.

मुख्यमंत्री ने रोहतास और कैमूर में अवैध पत्थर उत्खनन पर चिंता जताते हुए कहा कि वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसकी समीक्षा कर इसका समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नीतीश कुमार, शराबबंदी, सड़क हादसे, Bihar, Nitish Kumar, Liqour Ban, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com