बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी (DGP Rajwinder Singh Bhatti) ने पदभार ग्रहण करते ही बिहार पुलिस और प्रशासन को कई बड़े ऑर्डर दिए हैं. बुधवार को नए डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में संबोधन के दौरान कहा कि क्रिमिनल्स कौ दौड़ाओ. मुझे वो बैठे हुए बिल्कुल पसंद नहीं हैं. क्राइम होने से पहले ही एक्टिव रहो. उनको दौड़ाओगे तो क्राइम कम होगा. वो बैठे रहेंगे तो दिमाग में खुराफात चलता रहेगा. अगर आप अपराधियों को नहीं दौड़ाएंगे तो वो आपको दौड़ाएंगे.
बिहार के नए पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. संबोधन के दौरान भट्टी ने अपने कार्यकाल के काम का मंत्र पुलिसकर्मियों को बताया. आर एस भट्टी ने कहा, 'क्राइम पर कंट्रोल करना है, तो क्रिमिनल को दौड़ाते रहो. आपको अपराधियों की प्रोफाइल के बारे में जानकारी रखनी चाहिए. उसे जितना दौड़ाएंगे वो उतना कम क्राइम करेगा. मैं बस ये देखना चाहूंगा कि आप उनको दौड़ा रहे हैं या नहीं.'
बिहार के नए DGP आर एस भट्टी ने सभी SP को अपराध नियंत्रण का दिया मंत्र pic.twitter.com/yH8AcldVW8
— NDTV India (@ndtvindia) December 21, 2022
इसके अलावा डीजीपी भट्टी ने पुलिस लाइन में दुरुस्त व्यवस्था, थानों में सुरक्षाकर्मियों की उचित व्यवस्था पर ध्यान देने की बातें बताईं. उन्होंने कहा हमारे समय में मोबाइल नहीं था. अब तो मोबाइल का जमाना है. हमेशा आप लोग नजर बनाए रखें. डीजीपी ने कहा कि वह जब भी आएंगे नए हर थाना का जायजा लेने पहुंचेंगे. किस शहर और इलाके में क्राइम सबसे ज्यादा है वहां के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे.
बता दें कि बिहार के नए डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं. आरएस भट्टी 1990 बैच के आईपीएस हैं. उनका कैडर बिहार में रहा है. उन्होंने शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी में भी अहम भूमिका निभाई थी. उनके डीजीपी बनने से बिहार में लॉ एंड ऑर्डर में सुधार होने की उम्मीद है. भट्टी इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान के एडीजी के पद पर कार्यरत थे.
ये भी पढ़ें:-
"संसद में पीयूष गोयल का बयान बिहार के प्रति उनकी नफरत को दिखाता है..": तेजस्वी यादव
Bihar Police Recruitment 2022: बिहार पुलिस में 75543 पदों पर सीधी भर्ती, तेजस्वी यादव ने किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं