विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2016

लालू ने किया नीतीश कुमार के साथ टकराव से इनकार, नए फोटो विवाद में फंसे बेटे तेज प्रताप

लालू ने किया नीतीश कुमार के साथ टकराव से इनकार, नए फोटो विवाद में फंसे बेटे तेज प्रताप
नीतीश कुमार के साथ लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की सहयोगी राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के साथ उनके मनमुटाव की खबरों को बकवास करार दिया जोर देकर कहा कि 'महागठबंधन' पूरी तरह से एकजुट है.

नवंबर में सत्ता में आए गठबंधन के दोनों दलों के बीच बढ़ते मनमुटाव की बातें आरजेडी नेता मोहम्‍मद शहाबुद्दीन की रिहाई के बाद से ही सामने आ रही हैं. डॉन से नेता बने शहाबुद्दीन 2005 से ही जेल में थे जब नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के 15 साल के राज को खत्‍म कर बिहार की सत्‍ता अपने हाथ में ली थी. शहाबुद्दीन पर हत्‍या, अपहरण और फिरौती के 40 से ज्‍यादा मामले दर्ज हैं.

लालू यादव ने पत्रकारों से कहा, 'शहाबुद्दीन को अदालत के आदेश पर छोड़ा गया है और पूरा विवाद आधारहीन है.' बाद में नीतीश कुमार ने एहतियात बरतते हुए कहा, 'मैं बस यही कहना चाहता हूं कि कानून अपना काम करता रहेगा.'

राजद प्रमुख का स्‍पष्‍टीकरण बेकार हो गया, वो भी और ज्‍यादा शर्मिंदगी के साथ क्‍योंकि लालू के बेटे और राज्‍य सरकार में मंत्री तेज प्रताप की विवावादस्‍पद तस्‍वीर सामने आई है. एक तस्‍वीर में तेज प्रताप को शहाबुद्दीन के साथ ही पत्रकार राजदेव रंजन की हत्‍या के आरोपी मोहम्‍मद कैफ के साथ देखा जा सकता है. यह तस्‍वीर वायरल हो गई थी. गुरुवार को एक नए फोटो में तेज प्रताप उसी हत्‍याकांड के अन्‍य वांछित आरोपी मोहम्‍मद जावेद के साथ दिख रहे हैं.

युवा मंत्री ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है. तेज प्रताप ने कहा, 'वो (बीजेपी) कहीं से कुछ तस्‍वीरें ले आए हैं और झूठे आरोप लगा रहे हैं. मेरे साथ 1000 लोग फोटो खिंचवाते हैं, मुझे कैसे पता चलेगा कि उनमें से कौन शूटर है.'

पत्रकार राजदेव रंजन की पत्‍नी आशा रंजन ने मामले की जांच दिल्‍ली स्‍थानांतरित करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अपनी याचिका में उन्‍होंने कहा है, 'कई पुलिसवालों की मौजूदगी में एक मंत्री शहाबुद्दीन और मोहम्‍मद कैफ के साथ दिख रहे हैं जबकि दोनों ही कथित रूप से उनके पति की हत्‍या में शामिल हैं.

श्रीमति रंजन के वकील किसलय पांडे ने कहा, 'अगर पुलिस जानबूझ कर कैफ को गिरफ्तार नहीं कर रही और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री घोषित अपराधियों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, ऐसे में राजदेव रंजन की पत्‍नी और उनके दो बच्‍चों की जान को खतरा है.' सीबीआई ने अब मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, मोहम्‍मद शहाबुद्दीन, राजदेव रंजन, मोहम्‍मद कैफ, मोहम्‍मद जावेद, आशा रंजन, बिहार, तेज प्रताप यादव, Lalu Yadav, Nitish Kumar, Mohammad Shahabuddin, Shahabuddin, Rajdeo Ranjan, Mohammad Kaif, Mohammad Javed, Asha Ranjan, Bihar, Tej Pratap Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com